भूल भुलैया 3 में रूह बाबा बनकर कार्तिक आर्यन ने दर्शकों का दिल जीतने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अब कार्तिक दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आए हैं. रूह बाबा के बाद अब कार्तिक आर्यन इच्छाधारी नाग बनने के लिए तैयार हैं.उन्होंने करण जौहर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म नागजिला का एलान कर दिया है.
कार्तिक आर्यन अपकमिंग फिल्म में इच्छाधारी नाग का किरदार निभाने जा रहे हैं. एक्टर ने अपने सोशल मिडिया पर एक मोशन वीडियो शेयर किया जिसमें वे कह रहे हैं, इच्छाधारी नाग, रूप बदलने की शक्ति रखने वाले सांप, जैसे की मैं, प्रियम्वदेश्वर प्यारे चंद, उम्र 631 साल, इसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देखीं होंगी, अब देखो नागों वाली पिक्चर, फन फैलाने आ रहा हूं नाग पंचमी पर, आपके नजदीकी सिनेमाघरों में.
अनांसमेंट वीडियो के साथ कार्तिक ने कैप्शन लिखा, इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देख लीं, अब देखो नागों वाली पिक्चर. नागजिला- नाग लोक का पहला कांड.. फन फैलाने आ रहा हूं मैं प्यारे चंद नाग पंचमी पर, आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2026 को. कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को करण जौहर, महावीर जैन, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, मृगदीप सिंह लांबा और सुजीत जैन प्रोड्यूस कर रहे हैं. मोशन पोस्टर को देखकर लग रहा है फिल्म फुल एंटरटेनिंग होने वाली है.
कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, इस नाग के डसने पे किसी को दुख नहीं होगा. एक ने लिखा, नाग जी अब तो सारी नागिन आप पर फिदा होंगी. एक यूजर ने कमेंट किया, मोस्ट हैंडसम नाग. एक ने लिखा, मौनी रॉय मेल वर्जन. एक ने लिखा, एक ही नाग जिससे मैं डसवाना चाहती हूं.
कार्तिक आर्यन फिलहाल मशहूर फिल्ममेकर अनुराग बसु के साथ अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं और इस बार वे साउथ स्टार श्रीलीला के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं जो इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. फिल्म का टाइटल अभी रिवील नहीं किया गया है लेकिन चर्चा है कि यह एक रोमांटिक म्यूजिकल है. कार्तिक को एक दिल टूटे सिंगर के रूप में देखा गया, जबकि श्रीलीला उनकी लवर का रोल प्ले करेंगी.
००
