धमतरी। शिक्षको के अकादमिक चर्चा के लिए आज डाईट, समग्र शिक्षा एवं अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में “रिसर्च मड़ई“ का आयोजन धमतरी के अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालयों में किए गए नवाचारी एवं शोधपरक कार्यों को साझा करने हेतु एक मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने मुख्य अतिथि के तौर पर संबोंधित करते हुए शिक्षकों के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नवाचारी प्रयोग बच्चों के समग्र विकास एवं गुणवत्तापूर्ण अधिगम की दिशा में अत्यंत उपयोगी हैं। कलेक्टर मिश्रा ने अपने विद्यार्थी जीवन के कुछ अनुभवो को साझा किया और बताया कि एक शिक्षक का कार्य क्यों एवं कितना महत्वपूर्ण है।

साथ ही अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के सदस्यो के द्वारा शिक्षको को मिल रहे सहयोग को भी उन्होंने सराहा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में जिले के 78 शिक्षक एवं प्रधानपाठकों ने सहभागिता की। इस अवसर पर 14 शिक्षकों एवं प्रधानपाठकों ने अपने विद्यालयों में किए गए व्यवस्थित प्रयासों को एक-एक करके प्रस्तुत किया, जिनके माध्यम से बच्चों के सीखने में आए सकारात्मक बदलावों को रेखांकित किया गया।