भिलाई । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई एवं राजनांदगाँव इकाई द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़े के अवसर पर विचार-विमर्श का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं की दशा एवं दिशा पर सार्थक बातचीत हुई। विमर्श में महिला और पुरुष दोनों ही वर्ग के प्रबुद्ध सदस्यों ने अपने विचार खुलकर रखे।
आयोजन की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य शाखा सचिव एवं भिलाई इकाई चेयरमैन के. सुब्रमण्यम , भिलाई इकाई प्रेसिडेंट ऋषि कांत तिवारी एवं राजनांदगांव समन्वयक मिनेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी सदस्यों ने समवेत स्वर में स्वीकार किया कि स्त्री पुरुष एक दूसरे के पूरक हैं। एक दूसरे को सम्पूर्णता प्रदान करते हुए ही अपने अस्तित्व को सार्थक कर सकते हैं। दोनों ही परस्पर सहयोग कर एक दूसरे के नकारात्मक पक्षों को और गुणात्मक विशेषताओं को उभार सकते हैं।