पुणे । महाराष्ट्र के पुणे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक निजी कंपनी के ड्राइवर ने वेतन कटौती से नाराज होकर मिनी बस में आग लगा दी। इस हादसे में चार कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।

यह हादसा 19 मार्च को पुणे के हिंजवाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ। सुबह 7:30 बजे एक ग्राफिक्स कंपनी की मिनी बस में अचानक आग लग गई। बस में कुल 14 कर्मचारी सवार थे, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य कर्मचारी बस से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
मृतकों की पहचान शंकर शिंदे (63), राजन चव्हाण (42), गुरुदास लोकरे (45) और सुभाष भोसले (44) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी का आईसीयू में इलाज जारी है।