रायपुर राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा में हुई धांधली का मामला विधानसभा में उठा, जहां इस पर भाजपा विधायक राजेश मूणत ने सवाल खड़ा किया। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने विधायक मूणत के लिखित प्रश्न का लिखित उत्तर प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के कुछ बिंदुओं पर गृह विभाग से जांच कराई जा रही है।
विधायक मूणत ने उठाए सवाल
विधायक राजेश मूणत ने अपने प्रश्न में पूछा कि क्या जनवरी 2024 में पटवारी से राजस्व निरीक्षक पद की विभागीय परीक्षा में अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, और यदि हां, तो इस पर अब तक क्या कार्रवाई की गई है? साथ ही उन्होंने पूछा कि यदि केवल परीक्षण हो रहा है, तो कार्रवाई कब तक पूरी होगी?
जांच समिति ने सौंप दी रिपोर्ट
मंत्री वर्मा ने जवाब में बताया कि इन शिकायतों की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी, जिसने अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है। हालांकि, कुछ बिंदुओं की जांच गृह विभाग से कराई जा रही है। मंत्री ने यह भी कहा कि जांच अभी प्रक्रियाधीन है, इसलिए इसकी समय सीमा बताना संभव नहीं है।