मालदा । पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर एक बार फिर तनाव के हालात बन गए। पहले दोनों देशों के किसानों के बीच कहासुनी और फिर झड़प होने लगी। हालांकि, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की ओर से तत्काल हस्तक्षेप कर हालात को तुरंत कंट्रोल में किया गया।
बीएसएफ के मुताबिक यह घटना आज करीब 11:45 बजे उस समय हुई जब अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास काम कर रहे भारतीय किसानों ने बांग्लादेशी किसानों पर फसल चोरी करने का आरोप लगाया। उसने बताया कि कहासुनी ने जल्द ही उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों के किसान बड़ी संख्या में जमा हो गए, एक-दूसरे को गालियां देने लगे और एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे।