दिल्ली। ‘2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सैकड़ों छोटे शहरों की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमारी सरकार जीवन की सुगमता में सुधार के लिए ऐसे शहरी केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास कर रही है।
स्मार्ट सिटीज मिशन (एससीएम) का लक्ष्य स्मार्ट और सतत समाधानों के माध्यम से भारत के शहरों में जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना है। इसका लक्ष्य ऐसे शहरों का निर्माण करना है जो आर्थिक रूप से जीवंत, समावेशी और पर्यावरण के अनुकूल हों। अवसंचना, शासन और सामाजिक विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करके एससीएम देश भर में शहरी जीवन में बदलाव लाना चाहता है। इस पहल में 100 शहरों का नेतृत्व करते हुए मिशन ने महत्वपूर्ण प्रगति की है। इसके तहत 1,47,704 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 8,075 परियोजनाओं में से 7,380 को पूरा किया है। ये पूरी की गई परियोजनाएं सभी के लिए स्मार्ट, बेहतर रहने योग्य शहरी स्थान बनाने के लिए एससीएम की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 25 जून 2015 को शुरू किए गए स्मार्ट सिटी मिशन का उद्देश्य कुशल सेवाएं, सुदृढ़ बुनियादी ढांचा और सतत समाधान प्रदान करके 100 शहरों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है। आर्थिक विकास, समावेशिता और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करते हुए यह आवास, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और मनोरंजन जैसी विविध आवश्यकताओं को पूरा करता है। इसका लक्ष्य अनुकूलनीय शहरी स्थान बनाना है जो अन्य शहरों के लिए मॉडल के रूप में काम करते हैं।