भिलाई। भिलाई निवासी लेखक यीशु प्रसाद बंछोर द्वारा लिखी गई एक किताब अमेजान की बेस्ट सेलर कैटेगरी में शामिल हो गई है। भिलाई में रहने वाले यीशु प्रसाद बंछोर एक कॉरपोरेट ट्रेनर एवं मार्केटिंग एडवाइजर एवं लेखन में भी रुचि रखते है।
बंछोर कहते है कि कॉर्पोरेट ट्रेनर एवं मार्केटिंग एडवाइजर के रूप में कई महत्वकांक्षी लोगो से मिलने का सौभाग्य मिला जिन्होंने उन्हें यह किताब लिखने की प्रेरणा दी।

यह किताब उन सभी को समर्पित है जो अपने स्किल्स को डेवलप करके अपने जीवन को नया मोड़ देना चाहते है एवं अपने जीवन में बड़ा बदलाव चाहते है। भिलाई के इस लेखक का मानना है कि ये किताब उन सभी बिजनेस वाले लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो अपने स्टाफ के डेवलेपमेंट पर ध्यान देना चाहते है ताकि उनका बिजनेस बढ़ सके…
ये किताब उन छात्रों के लिए जो MBA कर रहे है, उन यंगस्टर के लिए जो नेटवर्किंग में है, उन साथियों के लिए जो बीमा एजेंट के रूप में कार्य कर रहे है। पुस्तक में यह बताया गया है कि कैसे अपने स्टाफ को ट्रेनिंग देकर अपने बिजनेस को दोगुना, चारगुणा कम से कम समय में कर सकते है।