अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था और जाह्नवी कपूर स्टारर उलझ ने एक साथ पर्दे पर दस्तक दी है. दोनों फिल्में 2 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुईं. हालांकि ना तो औरों में कहां दम था बॉक्स ऑफिस पर कोई दम दिखा पा रही है और ना उलझ ही अपना जलवा दिखाने में कामयाब रही है. महज चार दिन में ही दोनों फिल्में करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए जद्दोजहद करती दिख रही हैं.
सैकनिल्क के आंकड़ों की मानें तो औरों में कहां दम था ने पहले दिन 1.85 करोड़ से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और दूसरे दिन फिल्म ने 2.15 करोड़ और तीसरे दिन 2.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं अब चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.
औरों में कहां दम था ने शुरुआती आंकड़ों में चौथे दिन अब तक महज 1 करोड़ रुपए कमाए हैं. इस तरह अजय देवगन और तब्बू की फिल्म के चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 7.75 करोड़ रुपए हो गया है.
जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ उनकी इस साल की दूसरी फिल्म है. इससे पहले ने मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आई थीं. उनकी ये फिल्म तो दर्शकों को पसंद आई थी लेकिन उलझ फैंस का दिल जीतने में नाकाम दिख रही है.
पहले दिन महज 1.15 करोड़ रुपए की ओपनिंग करने वाली फिल्म उलझ ने दूसरे दिन भी 1.75 करोड़ का ही कलेक्शन किया था. तीसरे दिन फिल्म ने 2 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. वहीं अब चौथे दिन फिल्म की कमाई बेहद कम हो गई है.
उलझ ने चौथे दिन अब तक सिर्फ 0.60 करोड़ रुपए ही कमाए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जाह्नवी कपूर की थ्रिलर-ड्रामा का कुल कलेक्शन 5.50 करोड़ रुपए हो गया है जो कि काफी कम है.
००