भोपाल जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट ने आज जल संसाधन विभाग में अनुकंपा पर नव नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। मंत्री श्री सिलावट ने नवनियुक्त कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और विभागीय कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने के लिए कहा।
मंत्री श्री सिलावट ने जिन कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये उनमें श्रीमती अनिता यादव आत्मज स्व.श्री जसवंत सिंह यादव, भोपाल को कार्यालय प्रमुख अभियंता, जल संसाधन भोपाल में, श्री विनोद कुमार आत्मज स्व. श्री रामदयाल अहिरवार, भोपाल को कार्यालय प्रमुख अभियंता, जल संसाधन भोपाल में, श्री हर्षदीप परिहार आत्मज स्व. श्रीमती बैजन्ती परिहार, नर्मदापुरम को अधीक्षण यंत्री, वि./याँ, जल संसाधन भोपाल में, श्री विक्रम सिंह वर्मा आत्मज स्व.श्री ओम प्रकाश वर्मा, नर्मदापुरम को कार्यालय प्रमुख अभियंता, जल संसाधन भोपाल में, श्री अभिषेक गुर्जर आत्मज स्व. श्री प्रताप सिंह गुर्जर, भोपाल को मुख्य अभियंता, चंबल बेतवा कछार जल संसाधन, भोपाल में और श्री मोहम्मद आजम स्व. श्री शमीम मियाँ, भोपाल को कार्यालय प्रमुख अभियंता, जल संसाधन विभाग भोपाल में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है।