दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार ने कहा कि पूरे क्षेत्र में आम जनता कांग्रेस की पांच साल के शासन में केवल धोखा खाया है विकास केवल अपना व अपना परिवार का किया है, जनता के हित का कोई ध्यान नहीं रखा, अब इस चुनाव में कांग्रेस की उलटी गिनती शुरू हो गईं है। और भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर अपना समर्थन देने का मन बना लिया है । भाजपा को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है लोगो का जुड़ाव भाजपा की ओर जारी है।
भाजपा प्रत्याशी श्री चंद्राकार ने कहा कि क्षेत्र मे कांग्रेस का जनाधार लगातार घट रहा है ,जनता भाजपा के समर्थन के लिए आतुर है और खुलकर साथ आ गए है । भाजपा प्रत्याशी नेवई स्टेशन मरोदा मोहारी टंकी मरोदा इस्पातनगर भी आई पी नगर मैत्री नगर कृष्णा टाकीज रोड व रिसाली क्षेत्र मे सघन जन संपर्क किया।
भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार ने जन सम्पर्क यात्रा की शुरुवात दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रिसाली मंडल नेवई वार्ड 34,33,32 में परम पूज्य गुरु घासी दास बाबा की पूजा करके जन संपर्क यात्रा प्रारम्भ किया । उन्होंने वार्ड नागरिकों से आशिर्वाद लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 17 नवम्बर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी की आत्मीयता, स्नेह, और आशीर्वाद से निश्चित ही हम दुर्ग ग्रामीण विधानसभा एवं छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत का परचम लहराएंगे।
नेवई, स्टेशन मरोदा वार्ड 16 17 18 19 20 21, मौहारी क्षेत्र जन संपर्क के दौरान प्रमुख रूप से दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रभारी गौरी श्रीवास, जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन,जिला मंत्री रोहित साहू,रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, विधि यादव,स्वीटी कौशिक, ललिता सिंहा, गजेंंद्री कोठारी, कंचन सिंह,नरेंद्र निर्मलकर,प्रवीण, नरेंद्र कोसेहरि,श्याम तिवारी,रवि नायक, तुलसी शुक्ला, प्रवीण, अभिषेक श्रीवास्तव, भोला, सागर,पार्वती, उपेंद्र रिगाड़ी,भागवत, गजेंद्र ठाकुर, गोपाल साहू,करुणा देशमुख, प्रेमलाल निर्मलकर, लक्ष्मी चंद दहाड़े,भागवत,दीपक लहरे, मुंशी कुर्रे,C.R.महिपाल, विनोद श्रीवास,तेजराम साहू,उपेंद्र युवराज,गोकरण मांडले, गजानंद ठाकुर,गोपाल साहू,धनेश्वरी साहू,इंदु साहू, पिंकी साहू,पुष्पा साहू,देवकी बाई साहू,सरिता साहू, राजू राम,राजेश यादव,हरीश श्याम तिवारी,बलिराम यादव,धर्मेंद्र कुर्रे, रविंद्र तिवारी,भोला मांझी,आदित्य तिवारी,रजत शर्मा, आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी लोग उपस्थित थे lइस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ प्रेमलाल निर्मलकर, लक्ष्मीचंद डहरे भागवत बुंदेला तोखराम साहू , गोकरण मंडले , गजानन ठाकुर गोपाल साहू , पिंकी साहू , गजानन ठाकुर , गोपाल साहू भागवत आदि भाजपा के कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित थे