दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव सोमवार को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम कुथरेल के राम लीला मैदान में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघले पहुंचे। इस मौके पर सीएम बघेल ने दावा किया कि इस समय पूरे राज्य के वोटरों में कांग्रेस को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इस बार पहले से भी बड़ी जीत होगी। चाहें ED और IT जितने छापे मारे, पिछली बार हमने 68 सीटें जीती थीं, इस बार 75 पार करेंगे।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा की उनकी सरकार ने राज्य के हित, विकास और उन्नति के लिए काम किया है। यहां की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ़ किया, बिजली बिल हाफ किया। महिलाओं को निर्भर बनाया। आदिवासियों के विकास के लिए तमाम योजनाएं लाए। तेंदू पत्ता का उचित दाम दिया। फसलों का एमएसपी बढ़ाया और खरीदा भी। सीएम ने कहा कि हमने पिछले चुनाव में जितने भी वादे किए, उन्हें पूरा करके दिखाया। अब इस बार हम नए वादे कर रहे हैं, उन्हें भी पूरा करके दिखाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा के वादे के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि आज के समय में बिना शिक्षा के विकास संभव नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम अगली सरकार में केजी से लेकर पीजी तक सरकारी स्कूल में मुफ्त शिक्षा छात्रों को प्रदान कराएंगे।
चुनावी सभा में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी ने मुझे पांच साल पूर्व अपना आशीर्वाद देकर इस क्षेत्र का विधायक और मंत्री बानाए जैसा की में हमेशा कहता हूं की में राजनीति रिश्ता नहीं बल्कि आप सभी से परिवारिक रिश्ता बनाता हूं। इस बार भी मुझे आप सभी का सेवा करने का आशीर्वाद प्रदान करें। आप सभी जानते है की इन 5 साल में 2 साल करोना काल के बाद भी निरंतर विकास कार्य हुआ है जैसे की नया रिसाली नगर निगम बनाने के साथ सभी वार्डो में करोड़ों रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य कराया साथ ही इस क्षेत्र में सभी सड़क, स्कूल, अस्पताल, कालेज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जैसे विभिन्न विकास काम हुआ है आगे कहा की आगामी 17 नवंबर को मतदान है आप सभी पंजा छाप पर बटन दबाकर फिर एक बार कांग्रेस सरकार बनाना है फिर से कांग्रेस सरकार बनाना है । ‘उनकी सरकार ने राज्य के हित, विकास और उन्नति के लिए काम किया।
पहले की तरह किसानों का कर्ज माफ होगा
KG से PG तक निःशुल्क शिक्षा मिलेगी, मेडिकल और इंजीनियरिंग भी गैस सिलेंडरों पर 500 प्रति सिलेंडर सब्सिडी महिलाओं के खातों में जमा होंगे+ 200 यूनिट तक मिलेगी बिजली मुफ्त 17.5 लाख गरीब परिवारों को मिलेगा खुद का आवास,गरीब परिवारों को 10 लाख तक, APL परिवारों को 5 लाख तक इलाज की सहायता,भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में 7,000 की जगह अब 10,000 सालाना, महिला स्व सहायता समूहों तथा सक्षम योजनांतर्गत लिए ऋण होंगे माफ राज्य के सभी शासकीय स्कूलों का होगा स्वामी आत्मानंद स्कूलों में अपग्रेडेशन,700 नए ग्रामीण औद्योगिक पार्कों (रीपा) की करेंगे स्थापना,सड़क एवं अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं पर होगा निःशुल्क इलाज परिवहन व्यवसायियों के ₹726 करोड़ का बकाया कर्ज होगा माफ जातिगत जनगणना करवाई जाएगी
भाजपा कर रही ED, IT राजनीति
सीएम बघेल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उनके इशारे पर ED, IT राजनीतिक बदले की भावना से छापे मार रही है। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कोरबा, रायगढ, बिलासपुर में पता कर लीजिए, जितना मुहल्ले में कुत्ते बिल्ली नहीं घूम रहे हैं, उससे ज्यादा ये (ED वाले) घूम रहे हैं। धान की खरीद के मामले में बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ कहने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में किसानों से धान की खरीद राज्य सरकार करती है, न कि केंद्र सरकार। राज्य सरकार धान की खरीद करने के बाद उनकी नीलामी कराकर बेचती है, और जो भी घाटा होता है, उसका वहन करती है। दूसरी बार कांग्रेस सरकार आएगी फिर आप सभी किसानों का कर्ज माफ होगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकार, जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रभारी झुमुक लाल साहू, अध्यक्ष हस्त शिल्प बोर्ड नंद कुमार सेन, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू,महापौर रिसाली शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, डिकेंद्र हिरवानी, जगदीश दीपक साहू, राजेंद्र रजक,रिवेंद्र यादव,जिला सभापति योगिता चंद्राकार, लक्ष्मी साहू, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकार, लोकसभा प्रभारी बिंदिया, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुकेश चंद्राकार,बहादुर नेताम, अध्यक्ष ब्लॉक शहर मुकुंद भाऊ, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा साहू, लोकनाथ साहू, दिवाकर गायकवाड़, गोपेन्द्र किशोर बेलचंदन, अश्वनी चंद्राकार, सरपंच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर, सरपंच ग्राम पंचायत कुथरेल प्रेरणा राजश्री चंद्राकार, टिकेश्वरी लाल देशमुख सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व आम लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।