नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से तीन एकदिवसीय मैचो की सीरीज शुरू होने जा रही है। पहला मैच कल मोहाली में होगा। मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका लगा है। झटका यह है कि ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क पहले वनडे से बाहर हो गए हैं। स्टार्क चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। इस वजह से उन्हें आराम दिया गया है। मैक्सवेल भी चोटिल थे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पैट कमिंस ने कहा मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल होने की वजह से मैच में नहीं खेल पाएंगे। वहीं उन्होंने स्टीव स्मिथ के बारे में कहा कि उनकी कलाई में दर्द है, उन्होंने अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी की थी। सब ठीक रहा तो वह कल बल्लेबाजी कर सकते हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीमें
भारत : शुभमन गिल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, जोश इंग्लिश, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट , स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा
00