नईदिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल 12वीं क्लास में 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. त्रिवेन्द्रम जोन ने 99.91 % के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में बेहतर रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68% रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 प्रतिशत रहा है।
सीबीएसई ने रिजल्ट जारी किया है लेकिन मैरीट लिस्ट के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। अभी टॉपर्स की जानकारी नहीं मिली है। इस साल के नतीजों को देखा जाए तो यह पिछले वर्ष से 5 प्रतिशत कम है. सीबीएसई बोर्ड में पिछले साल 91.25 % लड़के पास हुए थे, जबकि इस साल 84.67 % लड़के ही पास हुए हैं। वहीं पिछले साल 94 % छात्राएं पास हुई थीं। जबकि इस साल 90.68 प्रतिशत छात्राएं ही पास हुई हैं।
छात्र, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स http://cbse.gov.in और http://cbseresults.nic.in पर जाकर 12वीं क्लास का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://cbse.gov.in और http://cbseresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।