- विपक्ष से डरी हुई है भाजपा, लखनऊ जाने से रोका जा रहा है-बघेल
रायपुर)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखनऊ जाने से रोके जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष से भाजपा बहुत डरी हुई है इसलिए विपक्ष को लखीमपुर लखनऊ जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्या अब उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार को समाप्त कर दिये गये है? मुख्यमंत्री श्री बघेल के लखनऊ के प्रवास से पहले ही यूपी के अपर मुख्य सचिव ने लखनऊ एयरपोर्ट प्रबंधन को पत्र लिखा है और कहा है कि लखनऊ के लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है, इसलिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एयरपोर्ट (चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे) पर आगमन की अनुमति प्रदान न करें। इस पत्र में पंजाब के उप मुख्यमंत्री को भी अनुमति नहीं प्रदान करने की बात कही गई है।
इस आदेश के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उत्तरप्रदेश की सरकार मुझे राज्य में न आने देने का फरमान जारी कर रही है। क्या उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं? अगर धारा 144 लखीमपुर में है तो लखनऊ उतरने से क्यों रोक रही है तानाशाह सरकार? श्री बघेल ने कहा कि विपक्ष से भाजपा डरी हुई भाजपा। उन्होंने कहा कि लखीमपुर में यदि भाजपा के लोगों का कोई हाथ नहीं है तो विपक्ष को वहां से से नहीं रोका जाना चाहिए।
श्री बघेल ने लखीमपुर घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वहां मौलिक अधिकार का हनन किया जा रहा है। बिना गिरफ्तारी वारंट के रोका जाना बदमीजी व गुण्डागर्दी की गई है, जिसकी मैं निंदा करता हूं।