कृषि मंत्री को भेंट की गोबर से बनी चटाई
रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के राज्य कृषि प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत पांच दिवसीय कृषि सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सोमवार को ‘प्राकृतिक खेती- परिचय प्राकृतिक खेती का वर्तमान समय में आवश्कता, महत्व एवं लाभ’ विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।
इस विषय पर विशेषज्ञ के रूप में शामिल हुए मनोहर गौशाला के ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन ने एक घंटे तक व्याख्यान दिया। साथ ही किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रामविचार नेताम को जैन ने गोबर से बनी चटाई भेंट की।
मंत्री नेताम ने मनोहर गौशाला में होने वाले कार्यों की सराहना की। साथ ही गौशाला में हो रहे रिसर्च पर अखिल जैन को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में खेती विशेष को लेकर एक विशेष बुकलेट का भी विमोचन किया गया, इसमें भी जैन शामिल हुए।