मनमोहन सिंह का गुरुवार शाम को दिल्ली के एम्स में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह उम्र संबंधी बीमारियों के कारण घर पर अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स ले जाया गया। पूर्व प्रधानमंत्री का पार्थिव शरीर जनता के दर्शनार्थ दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में रखा जाएगा।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 27 दिसंबर को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके आवास पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री ने मनमोहन सिंह के निधन पर उनके परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। केसी वेणुगोपाल सहित कांग्रेस के कई नेता भी पूर्व प्रधानमंत्री के आवास पर मौजूद थे।