नई दिल्ली हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। गुरुवार के दिन बड़ी गिरावट के बाद जब शुक्रवार को निवेशक लौटे तो बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी करीब एक प्रतिशत तक उछले। भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की खरीदारी के चलते शुक्रवार को बेंचमार्क सेंसेक्स 759 अंक चढ़ गया, जबकि निफ्टी 24,100 अंक से ऊपर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंक या 0.96 प्रतिशत चढ़कर 79,802.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 880.16 अंक या 1.11 प्रतिशत बढ़कर 79,923.90 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 216.95 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़कर 24,131.10 पर पहुंच गया।