पुष्पा 2: द रूल के मेकर्स ने फिल्म के नए गाने पीलिंग्स का प्रोमो रिलीज किया है. निर्देशक सुकुमार के मशहूर सामी सामी की तर्ज पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस गाने की बीट भी हाई एनर्जी वाली हैं. प्रोमो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाने में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फायर केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
कोच्चि में हुए ग्रैंड इवेंट के दौरान प्रोमो की झलक दिखाई गई. अल्लू अर्जुन हमेशा अपने हाई एनर्जी डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने गाने का लेकर अपना एक्साइटमेंट दिखाया और सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, पुष्पा के किरदार के कारण, मैं पुष्पा 1 में ज्यादा डांस नहीं कर पाया लेकिन फैंस पुराने बनी को वापस मांग कर रहे हैं लेकिन आई प्रॉमिस ये गाना धमाकेदार होगा. प्रोमो में रश्मिका मंदाना भी चमक रही हैं, और अल्लू अर्जुन ने मजाक में कहा कि गाने में उनके हाई एनर्जी डांस को देखने के बाद फैंस उन्हें क्रश-मिका कहेंगे.
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि फिल्म के सभी 6 वर्जन में गाने की हुक लाइन मलयालम में होगी, जो केरल के फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है. यह केरल के लिए प्यार दिखाने का मेरा तरीका है. गाने में हुक पार्ट तीन बार आएगा और यह दुनिया भर में मलयालम छा जाएगी. बता दें पूरा गाना 1 दिसंबर को रिलीज होगा.
पुष्पा 2: द रूल का प्रमोश टूर पूरे जोरों पर है जिसके लिए पूरी टीम कई बड़े शहरों के दौरे पर है जिसमें पटना, बेंगलोर, चेन्नई, कोलकाता, कोच्चि, मुंबई और हैदराबाद शामिल हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग भारत में 30 नवंबर को शुरू होगी, जबकि अमेरिका में प्री-सेल्स पहले से ही जोर पकड़ रही है. पुष्पा: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल लीड रोल में हैं.
००