अभिषेक बच्चन इन दिनों फिल्म आई वॉन्ट टू टॉंक को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। 22 नवंबर को उनकी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी और खास बात यह है कि ज्यादातर समीक्षकों ने फिल्म की तारीफ की।खासकर अभिषेक ने अपने शानदार अभिनय के लिए खूब वाहवाही लूटी।हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बेहद खराब प्रदर्शन करने के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई है।आइए जानें फिल्म का कुल कारोबार।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, आई वॉन्ट टू टॉक ने पहले दिन 25 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था।पहले दिन इतनी खराब ओपनिंग लेने के बाद दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और इसने 44 लाख रुपये कमाए। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आई वॉन्ट टू टॉक ने 2 दिन में कुल 69 लाख रुपये बटोरे ।
यह फिल्म एनआरआई अर्जुन सेन की कहानी दिखाती है, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, लेकिन वो अपनी बीमारी से तंग आकर हार नहीं मानता, बल्कि कैंसर से लडऩे के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है।अभिषेक के साथ अभिनेत्री अहिल्या बामरू भी फिल्म में अहम भूमिका अदा करती नजर आई हैं।अभिषेक को पर्दे पर देख लगता है मानों उन्होंने अर्जुन की भूमिका घूंटकर पी ली हो। इस फिल्म के निर्देशक शूजीत सरकार हैं।
अक्?टूबर, सरदार उधम के बाद शूजित ने फिर मर्मस्पर्शी विषय को छुआ है। फिल्?म धीमी गति से बढ़ती है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन पिता-पुत्री के संबंधों के साथ मेडिकल दिक्?कतों को दर्शाते हुए यह उसे औरे मार्मिक बनाती है।तमाम स्?वास्?थ्?य समस्?याओं से जूझ रहे अर्जुन की अंदरुनी भावनाओं, तकलीफों और मनोदशा को शूजित खामोशियों के साथ सहजता से व्?यक्?त करते हैं। एक पिता की मनोदशा को शूजीत ने सहजता से पर्दे पर उतारा है।
००